दिल्ली
सत्र का आखिरी दिन आज, संसद के दोनों सदनों में नहीं हो सकता कोई कामकाज

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज आखिरी दिन है। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शोर-शराबे और हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो सका। दोनों सदनों में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी नोंकझोंक और आरोप- प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। संसद न चल पाने का ठीकरा दोनों प्रमुख दल एक दूसरे के सिर फोड़ते रहे। सदन के बाहर हाल और भी बुरा था। एआइडीएमके, टीआरएस और टीडीपी सदस्य रोजाना की तरह वेल में पहुंचकर नारेबाजी करते रहे। राज्यसभा के उपसभापति एम. वेंकैया नायडू ने हंगामा कर कार्यवाही रोकने वाले सदस्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबन तक की चेतावनी दे दी। लेकिन इसका भी असर विपक्षी दलों पर नहीं पड़ा।