नोवरा ने स्थापित किया खेलकूद एवं क्रीड़ा कक्ष , पेश की मिसाल

नॉएडा के गाँवों की समस्याओं को उठाने के लिए फोनरवा एवं कोनरवा की तर्ज़ पर बनाई गई नवोदित संस्था नोवरा (Noida Village Residents Association ) ने आज यहाँ रोहिल्लापुर गाँव ,सेक्टर 132 के प्राइमरी विद्यालय में खेलकूद एवं क्रीड़ा कक्ष स्थापित किआ , जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ साथ खेल की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए संस्था ने बच्चों को बैडमिंटन रैकेट्स , क्रिकेट के बल्ले , गेंद, कैरम बोर्ड , चैस , कूदने वाली रस्सियां , वॉलीबॉल आदि प्रदान किये , संस्था का कहना है के वह इस क्रीड़ा कक्ष का लगातार निरिक्षण करते रहेंगे एवं खेल के सामान की कमी को भी पूरी करते रहेंगे , खेल कक्ष स्थापित होने से बच्चे काफी उत्साहित दिखे , संस्था का कहना है के सतत विकास के लिए खेलकूद एवं व्यायाम बेहद आवश्यक है और सरकारी विद्यालयों में खेलकूद के एवं मनोरंजन के बेहद सीमित साधन हैं !
संस्था का उद्गम एवं कार्यक्षेत्र बताते हुए संस्था के संस्थापक सदस्यों में से एक रंजन तोमर ने बताया के शहर कि समस्याओं को निपटने के लिए एवं विकास के लिए आर डब्लू ए , फोनरवा , कोनरवा आदि संस्थाए स्थापित की जा चुकी हैं किन्तु गाँवों के लिए ऐसी कोई भी संस्था नहीं है , इस संस्था द्वारा गाँवों के विकास के लिए और उनके साथ हो रहे भेदभाव के लिए लड़ाई की जाएगी , इस संस्था में शुरुआत में पांच गाँवों के सदस्य हैं ,जिसे बाद में नॉएडा के सभी 81 गाँवों तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा , संस्था तीन सिद्धांतो पर कार्य करेगी , शिक्षा , पर्यावरण एवं लोकतंत्र ! संस्था की सदस्यता में कोई भेदभाव नहीं होगा , शहर के लोग जो गाँवों की समस्याओं के समाधान में सहभागी बनना चाहते हैं ,वह इसमें सदस्य बन सकते हैं , जो की अन्य शहरी संस्थाओं में मुमकिन नहीं !
संस्था ने व्यंग्यकार एवं समाजसेवी अजीत सिंह तोमर ‘बजरंगी’ एवं श्याम सुन्दर चौहान को अपना संरक्षक घोषित किया, इस दौरान बच्चों से रूबरू होते हुए श्री अजीत सिंह ने खेल की महत्वता को बताते हुए बच्चों को कई रोचक कहानियां सुनाई एवं खेलों को पढाई के बराबर बताया ,साथ ही यह भी बात की के कैसे बच्चे खेल को अपना भविष्य बना सकते हैं !
इस दौरान संस्था के संस्थापक सदस्यों में से अजय चौहान , अंकित अगरवाल , पुनीत राणा , अमेरिका से आये ऋषि राज रोहिल्ला , कंचन लोहिया ,गौरव चौहान एवं प्रतीक सेठी मौजूद रहे !