ग्रेटर नोएडा में सुबह सुबह तिलपता गोल चक्कर पर क्रेटा कार ने कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की म्रत्यु की सूचना है। सूरजपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह कंटेनर के अंदर घुस गई।
जानकारी के अनुसार दादरी में रहने वाले सतीश पाल के कई स्कूल हैं। सुबह करीब 7 बजे उनका बेटा सुमित अपनी क्रेटा कार से गाजियाबाद के स्कूल जा रहा था। तिलपता चौक पार पर तेज गति में जा रही क्रेटा कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए और सुमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर खड़े कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया।