main newsसोशल मीडिया से

अब डेढ़ साल ही बचा है इसलिए सरकार के पक्ष में खड़ा रहते हुए भी सरकार से सवाल जवाब करना चाहिए – शैलेश भारद्वाज

अगले महीने 16 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूर्ण हो जाएंगे । बांकी बचे 2 साल, आखिरी के 6 महीने तो चुनाव का होता है । मतलब कुल मिलाकर अब डेढ़ साल बचा है । विपक्ष तो सूट-बूट, evm, अख़लाक़ और अवार्ड वापसी इत्यादि में लटका है , बेवजह फालतू के मुद्दे ही ज्यादा हैं । समस्या ये है कि जब भी जनता सरकार से सवाल पूछना चाहती है ये विपक्ष कुछ ऐसी घटिया हरकत करती है कि जनता फिर से सरकार के पक्ष में मजबूती से खड़ी हो जाती है, होना भी चाहिए । परंतु अब डेढ़ साल ही बचा है इसलिए सरकार के पक्ष में खड़ा रहते हुए भी सरकार से सवाल जवाब करना चाहिए ।

केंद्र सरकार और जनता का डायरेक्ट कनेक्शन रेलवे से होता है । तो सवाल इसी पर किया जाए ।

पिछले 3 वर्षों में रेल लेट होने में विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । भागलपुर गरीबरथ 30 घंटे लेट होकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवा चुकी है , वैसे ये ट्रेन पिछले 6 महीने से भी ज्यादा से अभी तक समय से न चली और न ही पहुंची है । दिल्ली से पटना, राजधानी एक्सप्रेस के बाद सम्पूर्ण क्रांति इस रूट की अच्छी गाड़ी मानी जाती है । इस ट्रेन ने भी लेट होने में इस साल खूब किरान्ति की है । दरभंगा से नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति उस रुट की सबसे अच्छी गाड़ी थी अपवाद को छोड़कर ये गाड़ी लेट नहीं होती थी , बिफोर ही पहुँचती थी । इसने भी पिछले सीजन में खूब किरान्ति की है । हाँ लेट होने में कुहरे का इस साल 10% भी योगदान नहीं था बिलकुल फ्रेश मौसम में इतनी लेट चली है । खैर कल प्रभु जी ने कहा है ट्रेन लेट हुई तो अफसर नपेंगे, देखते हैं इसका क्या असर होना वाला है ।

अब बात सेफ्टी की । 2014 को छोड़ दिया जाए क्योंकि इस वर्ष सरकार नई थी । 2015 में 11 डिरेल हुई जिसमें लगभग 165 लोग मारे गए और 405 घायल हुए । 2016 में कुल 7 डिरेल हुई जिसमें लगभग 150 लोग मारे गए और 321 लोग घायल हुए । 2017 में अभी तक लगभग 41 लोग मारे जा चुके और 120 घायल हुए हैं ।

कुछ दिन पहले ही देश की सबसे बढ़िया और सुरक्षित ट्रेन मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में डकैती हो गई । डकैती का नाम 90 के दशक में सुनते थे 2017 में डकैती वाकई में डराती है ।

सरकार से पूछा तो जाना ही चाहिए की रेलवे इतना असुरक्षित क्यों होता जा रहा है ? ट्रेन इतनी लेट क्यों चल रही है ? इत्यादि ।

हाँ कुछ अच्छे काम जरूर हुए हैं । स्वच्छ भारत का असर रेलवे स्टेशन और रेलवे में सबसे ज्यादा दीखता है । प्रभु जी ट्विटर पर कई बार बेहतरीन सेवा दे चुके हैं । लेकिन वाहवाही आपकी होगी तो सवाल भी आप से ही पूछा जाएगा ।

शैलेश भारद्वाज

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button