अगले महीने 16 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूर्ण हो जाएंगे । बांकी बचे 2 साल, आखिरी के 6 महीने तो चुनाव का होता है । मतलब कुल मिलाकर अब डेढ़ साल बचा है । विपक्ष तो सूट-बूट, evm, अख़लाक़ और अवार्ड वापसी इत्यादि में लटका है , बेवजह फालतू के मुद्दे ही ज्यादा हैं । समस्या ये है कि जब भी जनता सरकार से सवाल पूछना चाहती है ये विपक्ष कुछ ऐसी घटिया हरकत करती है कि जनता फिर से सरकार के पक्ष में मजबूती से खड़ी हो जाती है, होना भी चाहिए । परंतु अब डेढ़ साल ही बचा है इसलिए सरकार के पक्ष में खड़ा रहते हुए भी सरकार से सवाल जवाब करना चाहिए ।
केंद्र सरकार और जनता का डायरेक्ट कनेक्शन रेलवे से होता है । तो सवाल इसी पर किया जाए ।
पिछले 3 वर्षों में रेल लेट होने में विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । भागलपुर गरीबरथ 30 घंटे लेट होकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवा चुकी है , वैसे ये ट्रेन पिछले 6 महीने से भी ज्यादा से अभी तक समय से न चली और न ही पहुंची है । दिल्ली से पटना, राजधानी एक्सप्रेस के बाद सम्पूर्ण क्रांति इस रूट की अच्छी गाड़ी मानी जाती है । इस ट्रेन ने भी लेट होने में इस साल खूब किरान्ति की है । दरभंगा से नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति उस रुट की सबसे अच्छी गाड़ी थी अपवाद को छोड़कर ये गाड़ी लेट नहीं होती थी , बिफोर ही पहुँचती थी । इसने भी पिछले सीजन में खूब किरान्ति की है । हाँ लेट होने में कुहरे का इस साल 10% भी योगदान नहीं था बिलकुल फ्रेश मौसम में इतनी लेट चली है । खैर कल प्रभु जी ने कहा है ट्रेन लेट हुई तो अफसर नपेंगे, देखते हैं इसका क्या असर होना वाला है ।
अब बात सेफ्टी की । 2014 को छोड़ दिया जाए क्योंकि इस वर्ष सरकार नई थी । 2015 में 11 डिरेल हुई जिसमें लगभग 165 लोग मारे गए और 405 घायल हुए । 2016 में कुल 7 डिरेल हुई जिसमें लगभग 150 लोग मारे गए और 321 लोग घायल हुए । 2017 में अभी तक लगभग 41 लोग मारे जा चुके और 120 घायल हुए हैं ।
कुछ दिन पहले ही देश की सबसे बढ़िया और सुरक्षित ट्रेन मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में डकैती हो गई । डकैती का नाम 90 के दशक में सुनते थे 2017 में डकैती वाकई में डराती है ।
सरकार से पूछा तो जाना ही चाहिए की रेलवे इतना असुरक्षित क्यों होता जा रहा है ? ट्रेन इतनी लेट क्यों चल रही है ? इत्यादि ।
हाँ कुछ अच्छे काम जरूर हुए हैं । स्वच्छ भारत का असर रेलवे स्टेशन और रेलवे में सबसे ज्यादा दीखता है । प्रभु जी ट्विटर पर कई बार बेहतरीन सेवा दे चुके हैं । लेकिन वाहवाही आपकी होगी तो सवाल भी आप से ही पूछा जाएगा ।
शैलेश भारद्वाज