मुरादाबाद में पत्रकार मारपीट मामले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत 20 अन्य सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज़

मुरादाबाद में पत्रकार मारपीट मामले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत 20 अन्य सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज़ की गये है I बीते दिनों मुरादाबाद में अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की की घटना के बाद अब इस मामले पुलिस ने पाक बड़ा थाने में धारा 147 342 और 323 में दर्ज हुई एफआईआर दर्ज कर ली है I

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फेंस में गुरुवार (11 मार्च) को जमकर हंगामा हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम सपा नेता, सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पत्रकारों पर हमला किया। इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था । आरोप लगाया जा रहा है कि पत्रकारों पर हमला अखिलेश यादव के सामने किया गया था। मुरादाबाद के एक होटल में पार्टी का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था, इसी दौरान वहां गुरुवार को अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। सपा के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?

घटना का एक वीडियो वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने शेयर किया था जिसमें दिख रहा हैं कि अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की घटना को सही बता रहे हैं और कह रहे है.. मारा है जाइए..

बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर “सपा पर गुंडई करने का आरोप लगाया और कहा कि अभी सत्ता से बाहर हैं, तब इतनी गुंडई, सोचिए सत्ता में रहते कितना नशा रहा होगा.”

शलभ ने अगले ट्वीट में लिखा कि मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री फरीद शम्सी को सुनिए, वे बुरी तरह जख्मी हैं, समाजवादी पार्टी के गुंडों ने महज सवाल पूछने पर उनकी ये हालत बना दी,बंदूक के कुंदों तक से इस कदर पीटा कि वे बेदम हो गए।