नोएडा में आज कोरोना की संक्रमण दर दुगनी होकर 28 हो गई ।कल नोएडा में 11 लोग संक्रमित हुए थे आज ये संख्या 28 हो गई है इसके साथ ही कुल एक्टिव संक्रमित की संख्या 91 हो गई है । आज एक व्यक्ति के ठीक होने की खबर है जिसके बाद कोरो ना की दूसरी लहर में ये आंकड़ा डराने लगा है । लोगो में लगातार दूसरे साल होली को लेकर एक बार फिर डर लगने लगा है
इसके साथ ही यूपी में प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में 147, कानपुर में 23, प्रयागराज में 32, गाजियाबाद में 9 और बनारस में 34कोरो ना संरकित पाए गए है