विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कड़ी चेतावनी के बाद ऐमजॉन ने पत्र लिखकर वेबसाइट पर भारतीय झंडे वाले डोरमैट बेचने के बारे में खेद प्रकट किया है। ऐमजॉन ने कहा कि किसी थर्ड पार्टी ने उनकी कनाडा की वेबसाइट पर इसे बेचने के लिए लिस्ट किया था।
कनाडा में ऐमजॉन की साइट पर भारतीय तिरंगे वाला डोरमैट बेचा जा रहा था। इसके बारे में एक भारतीय ने सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी। इसपर संज्ञान लेते हुए सुषमा स्वराज ने ऐमजॉन कनाडा से तुंरत इसकी बिक्री रोकने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। सुषमा की झिड़की के बाद ऐमजॉन ने जल्द ही वेबसाइट से तिरंगे वाले डोरमैट हटा लिए।