ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में बिल्डर को कंपोस्ट मशीन लगाना समस्या बन गया निवासियों ने बिल्डर पर टावरों के बीच में कंपोस्ट मशीन लगाने को गलत बताया । मंगलवार को फिर से इस बात को लेकर सोसाइटी में कुछ नेताओं और बिल्डर प्रबंधन के लोगों के बीच में विवाद हुआ सोसाइटी नेताओं ने आरोप लगाया कि बिल्डर इस मुद्दे को लेकर उनसे मिलने को तैयार नहीं है । बताया जा रहा है कि सोसाइटी में कुछ नेताओं ने जेसीबी मांगा कर मशीन को मार्केटिंग ऑफिस के बाहर खड़ा कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ
दरअसल कूड़ा निस्तारण के लिए कंपोस्ट प्लांट लगाना तो सब चाहते है मगर सभी लोग अपने अपने टावर के पास उसका विरोध कर रहे हैं जबकि नियम के मुताबिक बिल्डर को कंपोस्ट प्लांट लगाना जरूरी है कुछ निवासियों के अनुसार इसको बेसमेंट में लगाने की भी बात की गई मगर बढ़ते विवाद के बाद फिलहाल यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है।