नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर के पास कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने अभिनेत्री से भाजपा की नेता बनीं रूपा गांगुली से आज बदसलूकी की और उनके काफिले पर हमला किया। यह घटना उस वक्त हुई जब रूपा कोलकाता लौट रही थीं।
दक्षिण 24 परगना जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब रूपा कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिले के काकद्वीप के पास ईश्वरीपुर गांव से लौट रही थीं। वह भाजपा के उस कार्यकर्ता से मिलने गई थीं जिस पर कल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, कई अनुरोधों के बावजूद रूपा ने कोलकाता जाते वक्त डायमंड हार्बर के पास अपनी कार और अपने काफिले की दो अन्य कारें रोक दी और स्थानीय लोगों से बातचीत करने लगी, इससे उन लोगों को गुस्सा आ गया। कुछ लड़कों ने काफिले पर पत्थर फेंके। इलाके की कुछ महिलाओं ने रूपा के बाल खींचे और उनके साथ मौजूद एक और महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात पुलिस ने मामले में दखल देकर स्थानीय लोगों को रोका और हालात पर नियंत्रण की कोशिश की। उन्होंने कहा कि रूपा जख्मी नहीं हुई हैं। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा, हमने घटना के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।
भाजपा नेता और उनके साथ मौजूद रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रूपा ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव हावड़ा सीट से लड़ा था, लेकिन पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार लक्ष्मी रतन शुक्ला ने उन्हें मात दे दी थी।