57 दिन के संघर्ष का फल : अजनारा ली गार्डन में बिजली का गहराया संकट, जनरेटर भी फेल, लोगों की समस्याओं पर वर्तमान विधायक और विपक्ष से विधायक का चुनाव लड़े नेता गायब

अजनारा ली गार्डन के निवासियों के लिए उनके संघर्ष का 57 वा दिन बड़ा दुख लेकर आया, रविवार सुबह अजनारा ली गार्डन के निवासियों ने लोगो को जल वितरण किया

शाम 5 बजे आई आंधी के बाद से npcl द्वारा बिजली के कट के बाद लोगो को रात 12 बजे तक बिजली के दर्शन हुए । लोगों ने अजनारा प्रबंधन पर जानबूझकर समस्या को बढ़ाने का आरोप लगाया लोगों के अनुसार बिजली ना होने की स्थिति में पावर बैकअप चलना चाहिए था लेकिन अजनारा के प्रबंधन ने जनरेटर के खराब होने की बात कह कर बिजली देने से हाथ खड़े कर दिए उसके बाद एनपीसीएल ने रात 9:00 बजे यह बताया कि उनकी तरफ से सप्लाई ठीक कर दी गई है लेकिन लोगों के पास उनकी समस्या कोई हल नहीं हुआ रात 12:00 बजे किसी तरीके से बिजली को रिस्टोर किया गया
नौतपा के समय चल रही भयंकर गर्मी में 7 घंटे तक बिजली ना होने से लगभग 2000 परिवार घरों में कैद होकर रह गए जो लोग नीचे थे वह नीचे बिजली के लिए भागदौड़ करते रहे सोसाइटी की लिफ्ट रुकी रही जो लोग लिफ्ट में फंस गए उन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया लोगों ने आरोप लगाया की एस्टेट मैनेजर रविवार को घर चले गए थे और आज सोमवार होने के कारण छुट्टी पर है बिजली को रिस्टोर कर दिया गया है लेकिन जनरेटर अभी भी खराब बताया जा रहा है सोसाइटी निवासी पारुल सक्सेना के अनुसार सुबह खबर लिखे जाने तक एक बार लोग फिर से अपनी समस्याओं के लिए एकत्र हो रहे हैं ताकि पावर कट के कारण कहीं फिर से सोसाइटी की बिजली ना कट हो जाए
भाजपा नेता रवि भदोरिया ने मुख्यमंत्री से ग्रेटर नोएडा अधिकारियों पर नकेल कसने को कहा
माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी @OfficialGNIDA के अधिकारी सबसे ज्यादा निकम्मे अधिकारी हैं जो बिल्डरों की मनमानी पर नकेल नहीं डाल पा रहे।
जनता बेसिक सुविधाओं और रजिस्ट्री के लिए तरस रही है, लेकिन ये अधिकारी बिल्डर पर कार्यवाही करने की जगह कान में तेल डाल कर बैठे हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में बिल्डर से त्रस्त है जनता, अथॉरिटी कान में उंगली डाल कर बैठी है।
क्यों नही कार्यवाही हो रही निकम्मे बिल्डर पर जब जनता महीनों से धरने पर बैठी है और आज तो 5 घण्टों से बिजली नहीं है सोसायटी में।

लोगों की समस्याओं पर वर्तमान विधायक और विपक्ष से विधायक का चुनाव लड़े नेता गायब
दादरी विधानसभा में आने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को एक बार फिर से अपने जनप्रतिनिधि की तरफ से कोई समर्थन ना मिलने से निराशा रहे लोगों का कहना है ना तो वर्तमान विधायक और ना ही विपक्ष से 4 महीने पहले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की तरफ से उनको कोई समर्थन कल 7 घंटे के कट के दौरान मिला । सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े राजकुमार भाटी इन दिनों में दुबई दौरे पर हैं और वर्तमान विधायक विधानसभा सत्र के लिए लखनऊ गए थे ऐसे में उनकी समस्याओं पर दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई । वही किसान नेताओं होने का दावा करने वाले प्रत्याशियों को शहरी मतदाताओं से वैसे भी कोई मतलब रहता नहीं है ऐसे में बिल्डर और एनपीसीएल के साथ नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से लड़ाई लड़ रहे लोगों की समस्या इस शहर में एक छोटी सी समस्या बनकर रह गई है
क्या आप कोरोना के कारण अपने व्यापार के प्रमोशन ना कर पाने से परेशान है ?
अब समय आ गया है भारत सरकार के डिजिटल सपने को साकार करने का
अब अपने स्थानीय बिजनेस को दिल्ली एनसीआर के तेजी से बढ़ते न्यूज पोर्टल एनसीआर खबर की बिजनेस लिस्टिंग से जोड़िए एक दम फ्री
इसमें फ्री के साथ न्यूनतम वार्षिक शुल्क के साथ भी आप कई और आकर्षक फीचर पा सकते है
अधिक जानकारी के लिए हमे 9654531723 पर संपर्क करें