बिसहडा में योगी सरकार के ४ साल बेमिसाल कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के सामने विरोध होने की खबर आ रही है I बताया जा रहा है कि गाँव के लोग बिसाहड़ा गाँव को बिसरख ब्लॉक में शामिल करने को लेकर नाराज थे क्षेत्रीय युवाओं के द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपद्रव किया गया I कार्य्रकम में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल स्थानीय विधायक तेजपाल नागर के साथ पहुंचे थे ।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव निगम ने भाजपा का जनता द्वारा किये गये विरोध को एनसीआर खबर से सही बताते हुए कहा कि जनता भाजपा विधायक के रवैये से दुखी है और निकम्मेपन का उत्सव मनाने वाली देश की पहली योगी सरकार के 4 साल में किसान, बेरोजगार, आम आदमी बेहाल है. भ्रष्टाचार, बेईमानी के 4 साल का उत्सव मना रही उत्तर प्रदेश सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है I दादरी विधायक बिसहडा गाँव के लोगो को बिसरख मंडल में जाने से नहीं रोक पाए है ऐसे में जनता विरोध करेगी और ये आने वाले दिनों में और भी दिखेगा
इससे पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का जनपद गौतमबुद्ध नगर में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने लालकुआं छपरौला दुजाना अच्छेजॉ साधोपुर की झाल धूम मानिकपुर विसॉहडॉ ऊँचा अमीरपुर दादरी GT रोड चिटेहरॉ बील सिरसा परी चौक जेवर टोल संस्कार वेंकट हाल पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएँ पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया
बिसाहड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के चार साल बेमिसाल सरकार की उपलब्धियों के विषय में जनता के बीच जाकर घर घर बताने का काम करें