main newsNCR Khbaar TVएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा
सोसाइटी में काम करने वाले कार वाशर, मेड परेशान, डीएम के आदेश के बाद भी नहीं मिली काम की परमिशन

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में डी एम् के आदेश के बाबजूद अभी तक सोसाइटियों में डेली मजदूरो को काम करने के लिए अन्दर नहीं आने दिया जा रहा है I आज अरिहंत अर्दन सोससिटी के बाहर कार वाशर ने AAO से रिक्वेष्ट की लेकिन उनको बोर्ड मीटिंग में फ़ैसला लिया जाएगा कह कर टाल दिया गया I एनसीआर खबर ने जब सोसाइटी प्रेसिडेंट राम कुमार शर्मा से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने फिर से वही बोर्ड मीटिंग की बात कह कर फ़ोन काट दिया I मजदूरो के साथ साथ residents भी AAO की तानाशाही से परेशान है I