लश्कर के निशाने पर मोदी, हो सकता है हमला

सुरक्षा एजेंसियों ने एलर्ट जारी कर कहा है कि नए साल पर लश्कर-ए-तैयबा देश के महत्वपूर्ण स्थलों पर हमले कर सकता है। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसद भवन लश्कर के राडार पर होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान यात्रा की थी।
लश्कर भारत के परमाणु संस्थानों और सेना के मुख्यालयों पर भी हमले कर सकता है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी एलर्ट में कहा गया है कि लश्कर के 18 आतंकी सीमा पार से देश में घुस चुके हैं और वे हमले कर सकते है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आतंकी भारत में ही मौजूद हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर में कहा गया है कि एलर्ट सरकार के उस सुझाव के एक दिन बाद आया है, जिसमें उसने सभी राज्यों को किसी भी प्रकार की आतंकी या तोड़फोड की कार्रवाई को विफल करने के लिए अतिरिक्त रूप से तत्पर रहने को कहा था।सरकार की ओर से राज्यों को दिए गए सुझाव में कहा गया था कि ये तत्व नए साल के अवसर पर लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर हमले कर सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय स्तर पर निर्देश जारी कर सभी राज्यों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने को कहा है। रेलवे स्टेशन, टर्मिनल, बजारों और धर्मिक स्थलों पर विशेष एहतियात बरतने की ताकीद की गई है।
दिल्ली, मुंबई, कोलाकाता, चेन्नई, बंगलौर, हैदराबाद और गोवा जैसे शहरों को पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है।