ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जेवोन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले कमल बजाज ने 20वीं मंज़िल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिसरख थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कमल बजाज अपने परिवार के साथ बीते १ साल से इस सोसाइटी में रह रहे हैं उनका बेटा नॉएडा के सेक्टर ६२ में नौकरी करते है और वो आफिस गये थे I अभी तक आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है
कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल के अनुसार एक व्यक्ति कमल बजाज जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। वह एच ब्लॉक 2032 साया जोवोन गौर सिटी फर्स्ट में अपनी पत्नी और पुत्र के साथ रहते थे। सोसायटी के 20वें तल से गिरने से उनकी मौत हो गयी है। पुलिस मौके पर हैं। पंचायत नामा और पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रकरण आत्महत्या का प्रतीत होता है। आवश्यक जांच की जा रही है।
बीते कुछ महीनो में ग्रेनो वेस्ट में आत्महत्या के लगातार केस बढ़ते जा रहे है I और इसमें सभी उम्र के लोग शामिल हैं I सामाजिक चिन्तक इसे शहरी कारन के कारण एकाकीपन और दौड़ में पिछड़ने जैसी बातो को मुख्य कारण मान रहे है