भारत के इस मंदिर में आशीर्वाद लेने आते हैं जुकरबर्ग और जॉब्स

उत्तराखंड के नैनीताल के पास एक छोटे से कस्बे कैंची में एक छोटा सा मंदिर और एक आश्रम है। आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा के इस आश्रम का नाम शायद आपने कभी सुना नहीं होगा। लेकिन आजकल ये काफी चर्चा में है। इसका कारण है फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग।
असल में जुकरबर्ग ने अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में उन्होंने बताया कि उन्होंने फेसबुक के शुरुआती दिनों में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की सलाह पर भारत में एक मंदिर का दौरा किया था। जुकरबर्ग ने कहा था कि मैं भारत में तकरीबन एक महीने तक घूमा और देखा कि लोग किस तरह से एक-दूसरे से जुड़े हैं। मुझे महसूस हुआ कि अगर सबके पास जुड़ने की क्षमता हो, तो दुनिया कितनी बेहतर हो सकती है। हमने इसे हमेशा याद रखा और फेसबुक बनाया।
गौरतबल है कि साल 2013 में भी ये खबर आई थी कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भारत आये थे। सारे कयासों के बीच असलियत यह निकली कि मार्क जुकरबर्ग दरअसल भारत आये थे अपने आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा से आशीष मांगने। इस खबर का खुलासा करने वाली वेबसाइट का कहना था कि एप्पल के स्टीव जॉब्स और गूगल के लैरी पेज तक बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
वैसे खबर है कि इस आश्रम के मुरीदों में हॉलीवुड स्टार जूलिया रॉबर्ट्स भी शामिल हैं। इसमें कई मूर्तियां और मंदिर हैं, जिनमें हनुमान की मूर्ति भी शामिल है। बाबा के कई भक्तों का मानना है कि वह खुद हनुमान के अवतार थे।