मोदी के मंच पर फिर हुई गलती, सोशल मीडिया में उड़ा मजाक

चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों, कपड़ों और मंच की नुक्ताचीनी आम बात हो गई है। बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री इन दिनों लगातार भाषण दे रहे हैं। अधिक भाषण दे रहे हैं, इसलिए गलतियां भी अधिक हो रही हैं।
मुजफ्फरपुर की पहली परिवर्तन रैली में मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाकर जदयू को चुनावी हथियार थमा दिया था। जदयू मोदी के बयान को जमकर भुना भी रही है। गया की परिवर्तन रैली में गलत आंकड़े गिनाने के कारण सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री का मजाक भी उड़ चुका है।
मंगलवार को भागलपुर में हुई परिवर्तन रैली के बाद भी मोदी सोशल मीडिया में चर्चा का मुद्दा बने हुए है। हालांकि इस बार चर्चा उनके भाषण या आंकड़े की नहीं हो रही है, बल्कि मंच पर लगे डाइस की हो रही है।दरअसल मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर रखे जिस डाइस पर खड़े होकर भाषण दिया था, उस पर ‘परिवर्तन रैली’ के बजाय ‘परिवर्त्तन रैली’ लिखा गया था। मोदी की मंच पर हुई गलती को सोशल मीडिया ने हाथोंहाथ लिया। डाइस की तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी से जुड़े अंकित लाल ने डाइस की उस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा, ‘जी, परिवर्त्तन नहीं, परिवर्तन। परिवर्तन तो लाने से रहे आप, कम से कम लिखो तो सही।’
कार्टूनिस्ट कीर्तीश भट्ट ने अपने फेसबुक आकाउंट पर लिखा, ‘बिहार को आजकल हर चीज उम्मीद से ज्यादा ही मिल रही है…’परिवर्तन’ में भी आधा ‘त’ ज्यादा….। प्रधानमंत्री मोदी की गलतियों का सोशल मीडिया में पहले भी मजाक उड़ चुका है।