पूरे देश में बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा ग्रेटर नोएडा में बिदकता दिख रहा है । पहले दिन से ही श्रीमद् भागवत कथा को लेकर लगातार आयोजन कर्ताओ और आयोजन स्थल पर हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर आयोजन प्रश्नों के घेरे में आ गया और उसके बाद दिन प्रतिदिन इस पर विवाद बढ़ने लगे हैं। आयोजन के साथ अब इतने विवाद जुड़ गए हैं कि लोगों की संख्या भी आयोजन में घटती जा रही है और लगातार विवाद बढ़ते जा रहे हैं ।
तीसरे दिन दिव्य दरबार के दौरान अव्यवस्था और एक सेवादार द्वारा महिला को उठाकर फेंक देने के बाद पुलिस ने वहां मौजूद अपने कुछ कर्मचारियों को भी जांच के दायरे में लिया है तो भगदड़ के आरोपों से इनकार भी किया वही इस सबसे धीरेन्द्र शास्त्री भी परेशान नजर आ रहे हैं । लगातार आयोजन पर उठ रहे प्रश्नों को लेकर सफाई देने की मुद्रा में आ गए हैं।
मुख्य आयोजक पर बढ़ा विवाद
कथा के पांचवे दिन आते आते स्थानीय मीडिया में आयोजन करता को लेकर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं तो आयोजन कर्ताओ के ऊपर भी अब बड़े प्रश्न उठ रहे हैं इसके साथ ही बाबा से मिलने वाले लोगों को लेकर भी स्थानीय मीडिया लगातार नए खुलासे कर रहा है । विधान केसरी नामक अखबार के पत्रकार प्रवीण सेन ने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए लिखा कि ग्रेटर नोएडा से मुख्य आयोजक को लेकर बड़ी तकरार हो गई है अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने उनको बताया कि बागेश्वर धाम के यहां जाकर कथा ग्रेटर नोएडा वो लेकर आए थे और अब धीरेन्द्र शास्त्री और उनके असिस्टेंट उनको पहचानने से मना कर रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि पूरी कथा को हाईजैक कर लिया है उन्होने आरोप लगाया कि अगर बाबा मन की बात जान लेते हैं तो अब तक क्यों नहीं बता पाए कि मुख्य आयोजक कौन हैं । स्मरण रहे कि पहले दिन से ही आयोजक कौन है इसको लेकर तमाम दावे होते रहे पहले दिन ही मीडिया पास को लेकर भी विवाद हुए और पहले दिन जिन लोगों जिन आयोजकों ने मीडिया को पास दिए थे उन सब को कैंसिल कर दिया गया चौथे दिन की कथा में बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने संस्कार चैनल के सीईओ मनोज त्यागी को मुख्य आयोजक बताया है इसके बाद आयोजक को लेकर अब कार्यक्रम में बड़ा बवाल हो गया
बाबा से मिलने वालों में शहर के ठग और अपराधी शामिल होने का आरोप, मुख्य यजमान पर हिस्ट्रीशीटर होने का लगाया आरोप
वही उसी पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने तमाम हिस्ट्रीशीटर आ रहे हैं और मुख्य यजमान के दौर पर बनाए जा रहे हैं उन्होंने बाकायदा पवन त्यागी के नाम को मेंशन करते हुए यह लिखा है कि जिनको मुख्य यजमान बनाया गया उनके नाम जिला न्यायालय में विचाराधीन है इसके साथ ही वायरल वीडियो में जिस सेवादार ने एक महिला को उठाकर बैरिकेड के पीछे फेंक दिया था । उसके लिए भी पत्रकार प्रवीण कुमार सेन ने दावा किया है कि वह अमृत कल्याण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मुकुल त्यागी हैं
वही सोशल मीडिया पर त्यागी समाज की ओर से दावा किया जा रहा है कि पवन त्यागी ने इस पूरे आयोजन पर 12 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं और 1 करोड़ रुपए की गाड़ी भी वो बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री को गिफ्ट कर रहे हैं।
ऐसे में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री इन आरोपों का खंडन किस तरीके से करेंगे और कैसे हो ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस आयोजन पर उठ रहे प्रश्नों को शांत करेंगे यह आज की कथा में पता चल जाएगा ।