अरविन्द केजरीवाल और AAP वालंटियर्स खुद को देश के संविधान से ऊपर समझने लगे है – आलोक श्री
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल और उनके आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स अब खुद को देश के संविधान से ऊपर समझने लगे ।अब तो हद्द हो गयी है वह अधिकारिओ के कमरे में ताले जड़ने लगे है !
दिल्ली की जनता से इतने वायदे कर दिए है जिसे पूरा करने में वह अब पूरी तरह असफल साबित हो रहे है इसीलिए वह जनता का ध्यान बाटने के लिए दिल्ली के अधिकारिओ के सम्मान को चोट पंहुचा रहे है और दिल्ली के उप राज्यपाल को चुनौती दे रहे है।
दिल्ली सरकार के पास यदि दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारिओ के खिलाफ कोई सुबूत है तो वह जनता के सामने लाये और सच को बताये यूँ अधिकारिओ का सरेआम अपमान न करे।इन अधिकारिओ की लगन और कार्य कुशलता से ही राज्य का सुशासन और कानून प्रबंध चलता है इसलिए इनके मनोबल न तोडिये इससे राज्य के गरीब आम जनता का बहुत नुक्सान होगा !दिल्ली की जनता ने अपना विस्वास आपको दिया है इसका सम्मान करिए और कुछ काम करिए !
यदि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ऐसे ही संविधान और कानून को चुनौती देते रहे है तो वह दिन् दूर नही जब यह देश को सीरिया बना दे।
आलोक श्री