एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेनो अथारटी के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर समाकांत की अध्यक्षता में टीम ने दौरा किया । ग्रेनो अथारटी की इस टीम में कई जीएम और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। उन्होंने नेफोवा के प्लांटेशन ड्राइव से लेकर सफ़ाई अभियान तक की प्रशंसा की और कहा हम सभी अच्छे काम में पूरा साथ देंगे।
ग्रेटर नॉएडा की ख़राब सडको की समस्या को लेकर उन्होंने कहा की सड़कों के टेंडर निकाले जा रहे हैं और कुछ निकाले भी जा चुके हैं इस पर जल्द ही काम शुरू होगा | इसके साथ ही जहां-जहां ड्रेनेज सिस्टम ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा उसे साफ करने का एवं जो ड्रेनेज बिल्कुल टूट गया है उसे रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
नेफोवा के अध्टीयक्मष अभिषेक कुमार के औंसार नेफोवा ने पूरे ग्रेनोवेस्ट का सर्वे करवाया गया है जिसमे गौर सिटी -1 व 2, चेरी काउंटी, पंचशील ग्रीन 1 व 2 व हाइनिश, अजनारा, वेदांतम, पाम ओलुंपिआ, सुपरटेक इको विलेज 1-2-3, अरिहंत आर्डेन, ऐस एस्पायर, रॉयल नेस्ट, हबिटेक पंचतत्व, समृद्धि, गैलेक्सी वेगा, इरोज सम्पूर्णम और लगभग सभी सोसायटियों का जायजा लिया|
अभिषेक कुमार ने अधिकारियों के समक्ष प्लांटेशन के बाद पेड़ो की सुरक्षा को लेकर ट्री गार्ड की मांग की jजिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द मुहैया कराने का आश्वासन दिया l