ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मां सोसाइटी में लिफ्ट समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है अब ग्रेनो वेस्ट की भी महागुण मंत्र सोसाइटी के विधि टावर में लगी लिफ्ट एक झटके के साथ 17 फ्लोर से सीधे 10 फ्लोर पर आकर रुकी लिफ्ट में मौजूद निवासी और उसकी 4 साल की बेटी झटका लगने से सहम गए झटका इतना तेज था कि निवासी की बेटी फर्श पर गिर गई बाद में लिफ्ट को किसी तरीके से खोलकर बोलो बाहर निकले ।
प्रकरण का पता चलने पर सोसाइटी के निवासियों ने रोष प्रकट किया । जानकारी के अनुसार सोसाइटी में रहने वाले संजीव अपने परिवार के साथ विधि टावर के 23 फ्लोर पर रहते हैं शुक्रवार रात को अपनी 4 साल की बेटी के साथ नीचे आ रहे थे तब सतावे फिर उसे लिफ्ट अचानक 10 फ्लोर पर झटके के साथ आ करो किसी तरीके से संजीत ने लिफ्ट का दरवाजा खोला को लेकर बाहर निकले इसके बाद दोनों सीढ़ियों से नीचे पहुंचे और व्हाट्सएप ग्रुप पर घटना की जानकारी दी
सोसाइटी में निवासियों ने आरोप लगाया कि लिफ्ट में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं 1 सप्ताह पूर्व एक बुजुर्ग भी लिफ्ट में फंस गए थे इससे पहले एक महिला भी दो बच्चों के साथ लिफ्ट में फस गई थी लगातार ऐसे प्रकरण होने के बाद भी बिल्डर लिफ्ट की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी ही अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो फिर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे