पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को लगातार 2 मैचों में हराकर पहले ही वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने वाली बांग्लादेश ने तीसरे मैच में भी लाजवाब खेल दिखाया और जीत की हैट्रिक लगाते हुए सीरीज पर क्लीन स्वीप ही कर दिया।
वर्ल्ड कप में गजब का खेल दिखाने वाली बांग्लादेश की टीम ने अपना फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कायम रखा और पहले मैच में हराने के साथ ही 16 साल बाद पाक को फिर से हराने का कारनामा कर दिखाया। बांग्लादेश ने पाक को पहली बार वनडे क्रिकेट में 1999 में हराकर उलटफेर किया था। फिर दूसरे मैच में पाक को हराकर पहली बार अपने से दिग्गज टीम से वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
सफलता के रथ पर काबिज बांग्लादेश की टीम यहीं पर नहीं रूकी और मीरपुर में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाया और 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए एक और इतिहास अपने नाम कर लिया। बांग्ला टीम ने पहली बार भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का कारनामा किया है।
पाकिस्तान पर बांग्लादेश की लगातार तीसरी जीत के नायक रहे सौम्य सरकार (नाबाद 127 रन, 110 गेंद, 13 चौके और 6 छक्के) जिन्होंने इस मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। सौम्य से पहले टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पाक को 250 के पार नहीं जाने दिया। मुशफिकर रहीम 49 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया।