गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मसान घाट में हुई हृदयविदारक घटना की जांच के लिए समाजवादी पार्टी ने 9 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गठित ये लोग जांच करेंगे
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार जांच कमेटी के सदस्य मुरादनगर पहुंचकर 7 जनवरी पीड़ित परिवारों को सांत्वना देंगे। जांच कमेटी के सदस्यों में शाहिद मंजूर पूर्व मंत्री मेरठ, रफीक अंसारी विधायक मेरठ, आशु मलिक एमएलसी गाजियाबाद, राशिद मलिक जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, विनोद सविता सदस्य राष्ट्रीय कमेटी अलीगढ़, रमेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव गाजियाबाद, चौधरी राजपाल सिंह जिलाध्यक्ष मेरठ, अतुल प्रधान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा मेरठ एवं वीर सिंह यादव जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर शामिल हैं।