एनसीआर खबर डेस्क I गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने पर शुरू हुई संकल्प यात्रा में डा महेश शर्मा का काफिला ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर १ बिसरख क्षेत्र की सोसाइटियो में पहुंचा । बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता सांसद डॉ़ महेश शर्मा के साथ र पदयात्रा करते हुए पैरामाउंट, ट्राइडेंट, हवेलिया होम्स, अरिहंत आर्डन, इको विलेज-1, पंचशील आदि सोसायटी में पहुंचे । उनके साथ जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला महामंत्री सेवानंद शर्मा, अरुण प्रधान, अभिषेक शर्मा, सत्यपाल शर्मा, बलराज भाटी व विधायक पुत्र दीपक नागर समेत कई लोग मौजूद थे।
इस पदयात्रा से पहले सांसद डा महेश शर्मा ने ऐस सिटी, नोएडा एक्सटेंशन में आज ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण(उ.प्र.) द्वारा 174.87 लाख की लागत से 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड के विकास कार्य का शिलान्यास किया। जिसके बाद लोगों को जल संरक्षण व #PlasticFreeIndia के संकल्प को सिद्धि की ओर बढ़ाते हुए #SingleUsePlastic से प्रकृति को मुक्त कर मानव जीवन को संतुलित बनाने का आह्वान किया।
पदयात्रा पर लोगो के सवाल, २ साल से ख़राब सड़के कब तक बनेगी ?
इन सभी सोसायटी में भाजपा के लोगो ने उनका स्वागत किया। लेकिन आम जनता ने लगभग २ सालो से टूटी हुई सडको को लेकर सासंद के समक्ष सवाल उठाये I
☝शिलान्यास के हिसाब से तो काम शुरू हो गया है आज से। बाकी देखते हैं कि ये केवल एक जुमला तो नहीं – धनञ्जय सिंह
आपको बता दें की ग्रेनो वेस्ट बन्ने के बाद से ही बिसरख क्षेत्र की इन सोसायटी के बाहर बनी सड़क और सर्विस रोड दोनों ही किसी ग्राम की सड़क से भी बदतर है I २ साल पहले सांसद से मिलये कार्यक्रम के समय भी लोगो ने इन सडको का मुदा उठाया था तब भी यही आश्वासन मिला था I उसके बाद लोकसभा चुनावों में भी यही मुद्दा था पर सांसद जी को फिर से मोदी के नाम पर जनता ने भरपूर वोट दिया I अब २ साल बाद फिर से सांसद उन्ही ख़राब सडको पर पदयात्रा करने आये तो अथारटी ने उनको मिटटी बजरी डाल कर समतल दिखाने की खाना पूर्ति कर दी I लेकिन जनता को कोई आराम नहीं है ऐसे में डा महेश शर्मा ने सडको के रीसरफेसिंग का शिलान्यास तो किया है लेकिन ये भी बस शिलान्यास ही रह जाएगा या इससे आगे भी बढ़ेगा ये वक्त ही बताएगा