पहला हमला कश्मीर घाटी के लिए सोमवार का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ है। एक के बाद एक कश्मीर में तीन आंतकी हमले हुए हैं। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में पुलिस पार्टी पर हुए हमले तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया है।
वहीं दूसरी ओर कश्मीर के पट्टन में भी पुलिस और आतंकियों के बीच मठभेड़ हुई है। जम्मू कश्मीर में पुलिस के उपर दो घंटों के अंदर यह दूसरा हमला है।
पहला हमला उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हुआ। आतंकी एक चलती बस में पुलिसवाले को गोली मारकर फरार हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सड़क पर मुजगुंड में एक सवारी बस में दो आतंकवादी सवार हुए।
अधिकारी ने बताया कि बस में सवार सवारियों ने बताया कि दोनों आतंकवादियों ने बस में ही बैठे आईआरपी के तीसरे बटालियन के उपनिरीक्षक गुलाम मुस्तफा पर बेहद नजदीक से गोलियां चलाई।
इसके बाद वे बस का अपहरण कर उसे शेल्लू (सोपोर) तक ले गए और वहां उतरकर फरार हो गए। इसके बाद, वे सोपोर के करीब बस रुकवाकर फरार हो गए। घायल पुलिसवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूसरा हमला शोपियां में हुआ है। जब शोपियां पुलिस स्टेशन से दोपहर के समय पुलिस का एक वाहन जब हेडक्वार्टर के लिए जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमलाकर दिया। इस हमले मे तीन जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
आतंकी हमले में शहीद होने वाल पुलिसबलों का नाम हेड कास्टेबल मुश्ताक अहमद, शबीर अहमद और नासिर अहमद शामिल हैं। जबकि घायल पुलिसकर्मी को बारामुला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं तीसरा आतंकी हमला त्राल में हुआ है इस आतंकी हमले में एक नागरिक के गंभीर रुप घायल हो गया है। अभी तक इस हमले की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में तीन आतंकी हमलों पर ट्वीट करते हुए कहा है कि , ‘ऐसी घटनाएं हमें कश्मीर में मौजूद चुनौतियों की याद दिलाती रहती हैं। एक ओर जहां हम रंगों से भरा बसंत मना रहे हैं और टूरिस्टों को आकर्षित करने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर हमारे बहादुर पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं। शोपियां में मारे गए तीन पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’