15 जम को लद्दाख की गलवान घाटी में आधी रात को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, लेकिन अब पूर्व भारतीय सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने दावा किया कि झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं हालाँकि इस दावे पर चीन के राजदूत ने जानकारी ना होने की बात कही है
वहीं चीन से आ रही जानकारी के अनुसार चीन के नागरिक नुकसान को लेकर वहां की मीडिया रिपोर्टिंग की कमी पर हताशा का इजहार कर रहे हैं. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का आंकलन दिखाता है कि कैसे वहां के नागरिक बीजिंग के सख्त ऑनलाइन रेगुलेशन्स पर गुस्सा जता रहे हैं.
चीनी नागरिको ने हिंसक झड़प के बाद चीन से उलट भारत द्वारा लड़ाई में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की सावर्जनिक तौर पर जानकारी देने को बेहद मानवीय बताया है वहीं वो लोग चीन के अपने सैनिक की जानकारी सार्वजानिक ना किये जाने से नाराज भी है I