
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं। जिसके जवाब में नेता द्वय ने कहा है कि सत्य की विजय होगी और जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा। लेकिन अब पार्टी की तरफ से सांसद भगवंत मान सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। भंगवंत मान ने कहा है कि कोई व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता है। अगर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पार्टी के खिलाफ साजिश की है तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।
आपको बता दें, हाल ही में आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिसके लिए एक प्रस्ताव लाकर बकायदा कोरम पूरा करके यह काम किया गया और उन्हें यह सख्त हिदायत दी गई कि बैठक की अंदर की बातों के बारे में बाहर निकलकर कोई बातचीत नहीं करेंगे। बावजूद इसके मयंक गांधी ने बैठक के अंदर की बातों को अपने ब्लॉग के जरिए बाहर कर दिया और उसके लिए तर्क दिया कि हमारे कार्यकर्ता बैठक की बातों को जानने के लिए उत्सुक थे, लिहाजा उनकी भावनाओं का खयाल रखते हुए हमने उन्हें कार्यवाही के बारे में बताया। उसके बाद से मयंक गांधी भी आप नेताओं के निशाने पर आ गए।
आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 मार्च को राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इसमें वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर किए जाने का फैसला सुनाया जा सकता है। मयंक गांधी को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि इस बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं है।
अब आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए बयान में यह कहा गया है कि योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और शांति भूषण चुनावों को दौरान पार्टी को हराने की गतिविधियों में लिप्त थे। प्रशांत भूषण यह कहते थे कि अगर पार्टी को 20-22 सीटें मिलेंगी तभी नेतृत्व परिवर्तन संभव होगा। इसके साथ योगेंद्र यादव मीडिया में पार्टी के खिलाफ बातें करते थे। अपने पत्रकार मित्रों से बातचीत में पार्टी का विरोध करते थे।
वहीं प्रशांत भूषण के ऊपर यह आरोप है कि वे पार्टी को चंदा देने वालों को मना करते थे और कहते थे कि अगर वे पार्टी को चंदा देंगे तो उनके खिलाफ कोर्ट में केस कर देंगे। आवाम ने पार्टी के ऊपर पैसे के लेनदेन का जो आरोप लगाया था। वह प्रशांत भूषण और शांति भूषण के समर्थन से किया था।
आप द्वारा जारी किए गए बयान के बारे में जब आप नेता संजय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से जिस तरह का माहौल बना है, उससे पार्टी के प्रति नकारात्मक संदेश जा रहा है। इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि पार्टी पक्षपात कर रही है। जिसके लिए पार्टी को बयान जारी करना पड़ा।
संजय सिंह ने कहा कि प्रशांत भूषण ने यह धमकी दी थी कि वे पार्टी को तोड़ देंगे औऱ प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी के बारे में खुलासा कर देंगे। प्रशांत जी की इस बात से हम सभी लोग बेहद दुखी थे कि वे इस तरह का काम क्यों कर रहे हैं। लेकिन यह बात किसी एक से नहीं बल्कि उन्होंने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से कही कि वे पार्टी को खत्म कर देंगे।