लॉक डाउन स्टोरीज : मिलिए दिल्ली की रामलीला में भगवान् राम बने इस युवक से जो आज लॉकडाउन में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में माँ सीता रसोई में अपने साथियो के साथ भूखे लोगो को खाना खिला रहा है

ग्रेटर नॉएडा में एक फोटो वायरल हुआ जिसमे माँ सीता स्वयंबर का द्रश्य है और भगवान् राम भगवान् शिव के धनुष को उठाये हैं I लोगो के दिल में इच्छा थी की आखिर ये युवक कौन है I बाद में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने इसका रहस्य खोलते हुए कहा की इस चित्र में भगवान् राम की भूमिका में वो खुद हैं I उन्होंने लिखा की २००६ में दिल्ली के केशव पुरम की श्री राम लीला कमेटी में में प्रभु श्री राम की भूमिका का अवसर मिला था और बीते २० दिन से यही युवक लॉकडाउन में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में माँ सीता रसोई में अपने साथियो के साथ भूखे लोगो को खाना खिला रहा है
जय श्री राम…. 🙏🙏🙏
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) April 15, 2020
2006 का यह चित्र मिल गया आज…
जब दिल्ली में केशवपुरम की श्री राम धार्मिक लीला कमेटी में प्रभु श्री राम का चरित्र निभाने का सुअवसर मिला था। pic.twitter.com/oxjooXUuPW
कौन हैं रवि भदोरिया ?
रवि भदोरिया ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आज जाना पहचाना नाम है वो भाजपा बिसरख मंडल के अध्यक्ष हैं लेकिन इनकी भाजपा में अध्यक्ष पद तक पहुँचने की कहानी भी कम रोचक नहीं है

कहते है पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते है इनके पिताजी संघ के स्वयंसेवक थे तो बचपन मे ही मात्र 8 वर्ष की आयु में संघ की शाखा में उत्तराखंड के नैनीताल में जाना शुरू हुआ , एक सामान्य स्वयंसेवक परिवार में होने के चलते बचपन अभावों में बीता, लेकिन कुछ कर गुजरने की चाहत अपने पिताजी से विरासत में मिली जो संयुक्त विशाल परिवार के होते हुए भी निजी व्यवसाय के माध्यम से सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। लेकिन ९० के दशक में कश्मीर समस्या के दौर में पारिवारिक व्यवसाय का पतन हो गया लेकिन आर्थिक संकटके बाबजूद दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास ऑनर्स के साथ स्नातक किया जहां वामपंथी शिक्षकों के बीच एबीवीपी में जुड़े
इसी बीच शादी , नौकरी और रंगमंच के जरिये अपने स्वयंसेवक और विचारों को पुनः बाहर निकालने के लिए थिएटर, दिल्ली की बड़ी बड़ी रामलीलाओं में अभिनय किया 2004से लेकर २००६ तक दिल्ली के बड़ी रामलीलाओं में भगवान राम के चरित्र को निभाते रहे
संघ और भाजपा के साथ राजनीती करते हुए जब मोदी लहर के लिए आईटी सेल में ज़रूरत पड़ी तो 2013 के दिल्ली चुनावों में दिल्ली भाजपा आईटी सेल में सक्रीय भूमिका मिली जहाँ इनको तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में ट्विटर पर फॉलो किया
इसके बाद मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के ज़रूर में अपनी नौकरी छोड़कर देश के सब कुछ समर्पित करने वाले भाजपा की सेना में शामिल हो गये भाजपा के ऐसे ही कार्यकर्ताओं के त्याग के चलते मोदी जी प्रधानमंत्री बन गए उसके बाद 2017 में यूपी चुनाव से ठीक पहले, सबसे पहले काशी में सोशल मीडिया के भाजपा योद्धाओं की एक मीटिंग का जिम्मा मिला जहाँ जनरल वीके सिंह और महेश शर्मा का साथ और आशीर्वाद मिला और वहां से भाजपा के उदय के यात्रा शुरू हुई जो न तो दिल्ली आकर ही नहीं रुकी
संघ के आशीर्वाद से गौतम बुध नगर में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में भूमिका निभाने का आदेश मिला जो आज यहाँ लोगो के प्यार में बदल गया गया I आज यहाँ बिसरख मंडल अध्यक्ष के रूप में रवि भदोरिया, अरुण यादव, दिनेश बेनीवाल, विवेक सिंह जैसे सहयोगियों और अपने विधायक तेजपाल नगर सांसद डा महेश शर्मा के साथ मिलकर लोगो की समस्याओं को ना सिर्फ सुलझा रहे है बल्कि उनके लिए अपनी ही सरकार में सरकारी समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे आ रहे है