6 महीने बाद दुबारा खुला शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम

अनलॉक 5 में आई गाइडलाइन के बाद अब 6 महीने बाद शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को पुनह खोल दिया गया है I आज ग्रेटर नॉएडा अथारटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने इसका दुबारा फीता काट कर इसे लोगो के लिए खोल दिया गया

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-10-11-at-20.22.47-1-1024x258.jpeg

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चन्द्र, केके गुप्त, विशेष कार्याधिकारी सचिन कुमार सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, महाप्रबंधक एचपी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is 4d7762f6-ebe5-4c00-bd75-b8fbf63f2d8f-1024x258.jpg

हालाँकि अधिकारियों के अनुसार अभी 15 दिन तक केवल टहलने की सुविधा मिलेगी। बाद में बैडमिन्टन, लान टेनिस, फुटबाल, बास्केट बाल, वालीबाल, टेबल टेनिस आदि खेल सुविधाएं मिल पाएंगी