पीसीएस-प्री का पर्चा आउट, परीक्षा रद करने के निर्देश
लखनऊ। लखनऊ में पर्चा आउट के अफवाह के बीच उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के 917 केंद्रों पर पीसीएस-प्री परीक्षा के शुरू होते ही निरस्त करने का फरमान जारी हो गया। दरअसल,आज सुबह से वाट्सअप पर पेपर लीक होने की चर्चा काफी तेज रही। इस दौरान पेपरों का आदान-प्रदान भी तेजी से होता रहा। इस सूचना पर एसटीएफ लगातार सक्रियता बरत रही थी। इससे जुड़े लोगों से गुपचुप पूछतांछ भी चल रही थी। पेपर शुरू होने के कुछ समय बाद एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि वाट्सअप पर लीक होने वाला पर्चा ही परीक्षा में आया है। बाद में इसकी सूचना मुख्यमंत्र अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने परीक्षा रद करने के निर्देश दिए। आज लोक सेवा आयोग की ओर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 4.45 लाख परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। पुलिस महानिदेशक ने पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है।
परीक्षा के दौरान वाराणसी शिवपुर स्थित एक सेंटर पर पैकेट के भीतर मौजूद एक प्रश्न पत्र की सील खुली मिली। इसे बांटते ही अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। अधिकारियों द्वारा कमेंट नोट लगाकर कराई जा रही परीक्षा। इस पैकेट में 24 प्रश्न पत्र थे, सील सिर्फ एक की छूट गई थी। पर्यवेक्षक के अनुसार यह मानवीय चूक का मामला प्रतीत होता है। इस संबंध में कमेंट नोट द्वारा उपर के लोगों को अवगत करा दिया जाएगा।