गौरव चंदेल मर्डर पर लोगो का आक्रोश बढता ही जा रहा है I जहाँ इसको लेकर नेफोवा के अभिषेक कुमार पहले ही बड़े आन्दोलन की चेतावनी प्रशासन को दे चुके है I वहीं आज गौर सिटी के स्थानीय निवासियों ने किसान चौक पर शाम को ६ बजे गौरव चंदेल को श्रधान्जली देने के लिए कैंडल मार्च की घोषणा की है
देखे विडियो : कार लूट के बाद हुई हत्या में गौरव चंदेल की पत्नी का पुलिस पर त्वरित कार्यवाही ना करने का आरोप
गौर सिटी के रमेश कुमार ने एनसीआर खबर को बताया की gaurav की हत्या से हम सभी दुखी है एवं ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए ही शाम को एक होकर प्रशासन को बताना है I
वहीं ssp वैभव कृष्ण आज दोपहर ही बिसरख थाना पहुंचे जहाँ निवासियों ने उनसे इस मामले की जांच की मांग की एवं इसको लेकर अपना पत्र भी सौंपा है I
ssp वैभव कृष्ण ने कहा कि इसके लिए 4 टीमे बनायी गयी है और अपराधी जल्दी ही पडे जायेंगे I
आपको बता दें कि गौरव विगत रात अपने आफिस गुरुग्राम से अपनी गाड़ी KIA Seltos जो अभी 1 महीना पहले ही ली थी से वापिस गौर सिटी आ रहे थे। पृथला चोंक के पास उनकी अपने घर पर बात हुई ओर बोला 5 मिनेट में घर पहुंच रहा हूँ।लेकिन जब 30-40 मिनट तक नही पहुँचे तो घर से उनकी पत्नी ने एक बार फ़ोन किया। लेकिन उनका फ़ोन नही उठा। 30 मिनेट ओर इंतज़ार करने के बाद फिर परिवार वालो को चिंता हुई क्योंकि फ़ोन भी नही उठा रहे थे। बाद में गौरव पृथला परथला चौक और हिंडन नदी के पुल के बीच मृतक अवस्था में मिले उनकी गाड़ी भी वहां नहीं थी और उनका मोबाइल पर और लैपटॉप बैग भी पास में नहीं था। 102 नंबर पर कॉल करके पीसीआर बुलाई गई और यथार्थ हॉस्पिटल में फोन करने के बाद एंबुलेंस मंगाई गई जब एंबुलेंस से अस्पताल में लेकर आए तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।