पहलाज निहलानी बने सेंसर के नए चीफ, 9 सदस्य भी शामिल

फिल्मकार पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड का नया चीफ बनाया गया है। बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष लीला सैमसन द्वारा बीते शनिवार पद से इस्तीफा देने के बाद यह जगह खाली हुई थी। लीला सैमसन के बाद इरा भास्कर सहित 9 और सदस्यों ने इस्तीफा दिया था।

कथित तौर पर इनके इस्तीफे की वजह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की फिल्म एमएसजी को मिला ग्रीन सिग्नल था, लेकिन लीला सैमसन के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा सरकार की बढ़ती दखलअंदाजी के चलते दिया था।

निहलानी के साथ ही बोर्ड के 9 नए सदस्य भी शामिल किए गए हैं। ये हैं- मिहिर भूटा, प्रो. सैयद अब्दुल बारी, रमेश पतंगा, जॉर्ज बेकर, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, जीविथा, वाणी त्रिपाठी टिक्कू, एसवी शेखर और अशोक पंडित।

केंद्र सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निहलानी और ये 9 सदस्य 19 जनवरी से अगले 3 साल या फिर सरकार के अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे।

लीला सैमसन और इरा भास्कर के साथ लोरा प्रभु, पंकज शर्मा, राजीव मसंद, शेखरबाबू कंचेरला, शाजी करुन, शुभ्रा गुप्ता और टीजी त्यागराजन ने राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को इस्तीफा भेजा था।