एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में इको विलेज 2 के सामने लंगर का आयोजन नोएड़ा एक्सटेंशन मुस्लिम कम्यूनिटी ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया, 10 मुहर्रम आसूरा के दिन लंगर कर गरीब लोगो को एक वक्त का खाना पूड़ी, आलू की सब्ज़ी, हलुआ बाट कर करीब 1500 लोगो को खाना खिलाया, फल बाटे गए
कल हुए इस कार्यक्रम मे ग्रेनो वेस्ट सभी सोसाइटियों के मुस्लिम सदस्य जुड़े है, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, साजिद खान, फैसल अहमद, अहमद हुसैन, मो० इनाम, तौफीक आलम, शाहनवाज अहमद, मो०सफी, एजाज अहमद, मुस्तजब, आसिम खान, समीर फारुखी आदि सदस्य शामिल रहे ।