
नई दिल्ली। आइपीएल-7 में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अगले आइपीएल से पहले छोड़ दिया है।
पिछले आइपीएल में आरसीबी ने युवराज पर 14 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन अब अगले आइपीएल के लिए उन्हें नए सिरे से नीलामी के लिए जाना होगा। युवराज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पिछले आइपीएल में 376 रन बनाए थे और अपनी टीम की और से दूसरे बड़े बल्लेबाज बने थे।
वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपने तीन खिलाड़ियों को अगले आइपीएल से पहले छोड़ दिया है। टीम ने केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय को छोड़ने का फैसला किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हमने पिछले आइपीएल सत्र के केवल 11 खिलाड़ियों को रखा है।
दिल्ली ने ‘राइट टू मैच’ विकल्प का इस्तेमाल करके पीटरसन को 9 करोड़ रुपए में खरीदा था। कार्तिक को अच्छी फॉर्म में नहीं होने के बावजूद अधिकतर फ्रेंचाइजी टीमें लेना चाहती थी और दिल्ली ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।