रेयान स्कूल की प्रिसिपल का अभिभावक के साथ दुर्वयवहार का विडियो वायरल

रेयान स्कूल की प्रिसिपल का अभिभावक के साथ दुर्वयवहार का विडियो वायरल हो रहा है I अनुराग त्यागी नाम के हैंडलर ने ट्वीटर पर इस विडियो को डालते हुए जिलाधिकारी और नॉएडा पुलिस से कार्यवाही की मांग की है I हालाँकि इस घटना को लेकर पूरी बात सामने नहीं आई है I लेकिन विडियो में रेयान की प्रिंसिपल किसी के साथ अभद्र व्यवहार करती दिख रही है
अरे सरकार वालो , आप इन लूट्रेरे स्कूल्स को सस्ती जमीन देते हो , पढ़ाने के लिए या पेरेंट्स को मारने और बेइज्जत करने के लिए।
— Anurag Tyagi 🇮🇳ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@TheAnuragTyagi) April 22, 2021
शर्म है की मैंने कभी आपके स्कूल में पढ़ाया @RyanIntlGrp @DrRPNishank @cbseindia29 pic.twitter.com/lqTyHuBMve
एनसीआर खबर इस पर रेयान स्कूल के मैनेजमेंट से भी बात करने की कोशिश कर रहा है I अगर उनसे संपर्क हो सकेगा तो उनका पक्ष भी रखा जाएगा I फिलहाल खबर लिखे जाने तक नॉएडा पुलिस और जिलाधिकारी की तरफ से कोई जबाब नहीं दिया गया है
