main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरदिल्लीबॉलीवुडभारतमनोरंजन

मशहूर गीतकार संतोष आनंद के बेटे-बहू ने की खुदकुशी

बुधवार सुबह कोसीकलां में लोकनायक जयप्रकाश नेशनल इंस्टीट्यूट आफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस में लेक्चरर संकल्प आनंद और उनकी पत्नी नरेश नंदिनी आनंद ने आगरा- दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी।

इनकी पांच साल की बेटी रिदिमा भी उस वक्त इनकी गोद में थी, लेकिन वह ट्रैक के बीच में गिर गई। उसे उपचार के लिए कोसीकलां के एक नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है।

सूसाइड नोट में दंपति ने आत्महत्या की वजह एक कंपनी के लिए किए गए करोड़ों रुपये के लेन देन और लोगों से ली गई रकम डूबने की हताशा बताई है।

संकल्प आनंद मशहूर फिल्म गीतकार संतोष आनंद के पुत्र थे और 48-ए पाकेट, डीडीए फ्लैट, सुखदेव बिहार, नई दिल्ली में रहते थें। बुधवार सुबह लाल रंग की पोलो कार से वह सुबह कोसीकलां पहुंचे और उन्होंने कार को एक फैक्ट्री के पास खड़ी कर दिया। हाईवे पर स्थित एक ढाबे से पानी की बोतल ली।


उसके बाद रेलवे ट्रैक के पास चले गए। 7:45 बजे रेलवे ट्रैक के किनारे इन्हें खड़ा देख वहां से गुजर रहे की-मैन ने इन्हें टोका तो इन्होंने उससे लघु शंका करने की बात कही। वह आगे बढ़ गया, इसी बीच आगरा से दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आई तो यह दंपति बच्ची को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूद गया।

ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत हो गई। बच्ची ट्रैक के बीच में गिर जाने के कारण बच गई। ट्रेन गुजरने के बाद बच्ची उठकर खड़ी हो गई।

लौटकर आए की-मैन ने लहूलुहान बच्ची को संभाला और आरपीएफ व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर मिले� कागजातों के आधार पर इनकी पहचान हुई। पुलिस को उनकी कार से दो मोबाइल, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 60-65 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

संकल्प आनंद ने मरने से पहले दस पेज का सूसाइड नोट लिखा है। इसमें उन्होंने मैटर एंड इंटेस एनर्जी लिमिटेड गुड़गांव के लिए हुए करीब 250 करोड़ के लेन-देन का हवाला दिया है और कमलेंद्र प्रसाद, संदीप मित्तल (डीआईजी) और डीएन चट्टूराज पर आरोप लगाए है।

सुसाइड नोट में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और मुंबई के लोगों के नाम व नंबर देते हुए लिखा है कि इनसे पैसा लेकर कंपनी में लगाया लेकिन बाद में आरोपियों ने उसके साथ धोखा किया और रुपया वापस नहीं किया। अब जिन लोगों से पैसा लिया वह लोग उसे धमकी दे रहे हैं और आरोपी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। देर शाम संकल्प के पिता संतोष आनंद भी मथुरा पहुंच गए।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button