दिल्ली में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेस्ट्रॉन्ट, जिम और स्पा के बाद शुक्रवार को एमसीडी ने सैलून और ब्यूटी पार्लर भी बंद करने का आदेश दिया है। शनिवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि शनिवार से ही कॉलोनियों और कमर्शल मार्केट में सैलून और ब्यूटी पार्लर की चेकिंग की जाएगी। इस दौरान कहीं भी ब्यूटी पार्लर और सैलून खुले मिले तो दुकानें सील की जाएंगी। लाइसेंस भी कैंसल किया जा सकता है। दुकानें कब तक बंद रहेंगी, इसके बारे में कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है।
एमसीडी अफसरों का कहना है कि कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद इसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने का फैसला किया गया है। साउथ एमसीडी हेल्थ विभाग के अफसरों के अनुसार केवल रेस्ट्रॉन्ट में ही नहीं, बल्कि गेस्ट हाउस, होटल्स और बैंक्विट हाल की भी चेकिंग की जाएगी। अगर किसी बैंक्विट हॉल, गेस्ट हाउस या होटल्स में तय लिमिट से अधिक व्यक्ति पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी आईपीसी के सेक्शन-188 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज कराया जाएगा।