जानिए क्या होगा 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
22 सितंबर को मिहिर भोज इंटर कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम घोषित हो गया है घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से 22 तारीख की सुबह 10:00 बजे एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे जहां एक कार्यक्रम में वह भाग लेंगे उसके बाद सुबह 11 बजे कार द्वारा एक्सपो मार्ट से दादरी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम हेतु रवाना होंगे जहां वो 11:30 से 12:30 के बीच सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे इसके साथ ही राजकीय बालिका इंटर कालेज और संभावना मंडप का उद्घाटन भी करेंगे 1बजे एक्सपो मार्ट से हेलीकॉप्टर से धौलाना हापुड़ के लिए रवाना हो जाएंगे
11:30 से 12:30 के बीच प्रस्तावित कार्यक्रम
● मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण
● राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का उद्घाटन
● सद्भाव मंडप का उद्घाटन
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे भाजपाई
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के घोषित होने के बाद भाजपा संगठन के लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं मिहिर भोज इंटर कॉलेज के डेढ़ किलोमीटर की रेडियस में हर 100 मीटर पर भाजपा नेताओं के पोस्टर लगे हुए हैं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दे दी गई है

बैठक के दौरान ही गुर्जर और राजपूत समाज के बीच सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर भी सवाल उठे जिसके बाद ही तय किया गया कि पार्टी कार्यकर्ता अपने होल्डिंग के मैटर को एक बार पदाधिकारियों को दिखाकर ही लगाएं और पार्टी द्वारा स्टैंडर्ड डिजाइन जिसमें सम्राट में लिखा गया है को ही सब जगह प्रदर्शित करने के बाद पर सहमति जताई गई