main newsएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टनोएडासिटिजन कोना

सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए चुनाव में कथित तौर पर भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ अंजना भागी पैनल ने ठोंकी ताल


राजेश बैरागी । आगामी 11 जून को नोएडा के सेक्टर 11 में चार वर्ष बाद होने जा रहे आरडब्ल्यूए चुनाव में क्या खास है? दरअसल वर्षों से जमे बैठे और कथित तौर पर भ्रष्ट पदाधिकारियों के समक्ष एक पत्रकार लेखिका और उसकी टीम ने मोर्चा खोल दिया है।


नोएडा के सेक्टर 11 में आगामी 11 जून को आरडब्ल्यूए का चुनाव होना निश्चित हुआ है। अध्यक्ष सहित सोलह पदों पर होने वाले चुनाव के लिए दो पैनलों के बत्तीस उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें एक पैनल वर्षों से आरडब्ल्यूए पर कब्जा जमाए बैठे लोगों का है। दूसरे पैनल का नेतृत्व पत्रकार लेखिका अंजना भागी कर रही हैं। उनकी टीम में स्वयं उनके सहित तीन महिलाएं इंदु बाला शर्मा व रितु दुग्गल शामिल हैं। अन्य उम्मीदवार घनश्याम चौहान,आर के शर्मा,बी एस शर्मा, राजीव राना,जे सी गुप्ता, अशोक शर्मा,सुधीर गुप्ता, सतीश माथुर, विक्रम सोनी, सीताराम, अशोक सिंह,धीर सिंह व नितिन पांडेय हैं।

स्वयं अंजना भागी आठ महीने आरडब्ल्यूए की महासचिव रह चुकी हैं।उस दौरान उन्होंने दिन रात की परवाह किए बगैर सेक्टर निवासियों की समस्याओं का प्राधिकरण और बिजली विभाग आदि से समाधान कराया परंतु शेष आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के कथित भ्रष्टाचार और अपारदर्शिता को देखते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया।

निवर्तमान आरडब्ल्यूए के पास कोई हिसाब किताब नहीं है,वे इसे अपनी निजी फर्म की भांति चलाते हैं, सेक्टर में तमाम समस्याएं हैं परंतु उनका ध्यान बारात घर और सदस्यता शुल्क से होने वाली कमाई पर है,

सेक्टर में आवारा कुत्तों और पशुओं से लोग परेशान हैं, बच्चों के खेलने को स्थान नहीं है, मेट्रो हॉस्पिटल से निकलने वाले पानी और वहां आने वाले मरीजों की गाड़ियों से सेक्टर के निवासी बुरी तरह त्रस्त हैं परंतु वर्षों से आरडब्ल्यूए पर जमे हुए लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अंजना भागी अध्यक्ष पर की प्रत्याशी

उल्लेखनीय है कि नोएडा की खास लोकेशन पर बसे सेक्टर 11 में कुल 589 मकान हैं। इनमें से 527 घरों में लोग रहते हैं परंतु आरडब्ल्यूए सदस्यों की संख्या मात्र 371 है। बताया गया है कि आरडब्ल्यूए के क्रियाकलापों को देखते हुए बहुत से निवासी सदस्यता लेने को ही तैयार नहीं हैं।खास बात यह है कि वर्षों से शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके व्यक्ति को अध्यक्ष पद पर बैठा कर दूसरे पदाधिकारी आरडब्ल्यूए के माध्यम से अपना उल्लू सीधा करने में जुटे हुए हैं।

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button