प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में न्यूयार्क में 28 सितंबर को भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से आयोजित समारोह की मेजबानी भारतीय मूल की लोकप्रिय टीवी एंकर और मिस अमेरिका-2014 नीना दावुलुरी करेंगी।
25 वर्षीय दावुलुरी मिस अमेरिका का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। न्यूयार्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित होने वाले इस स्वागत समारोह में करीब 20 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना है।
माना जा रहा है कि अमेरिका में किसी भी राष्ट्र के शासनाध्यक्ष के सम्मान में आयोजित होने वाला यह सबसे बड़ा समारोह होगा।
भारतीय अमेरिकी समुदाय फाउंडेशन के प्रवक्ता आनंद शाह ने कहा कि दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र की जनता दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को सुनने के लिए उत्सुक है।
हाल ही में बने इस फाउंडेशन को 400 से अधिक भारतीय अमेरिकी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए टिकट नि:शुल्क है।
भारत और अमेरिका के बीच गहरी मित्रता की वकालत करने वाले हजारों लोगों ने इस पूरे आयोजन को प्रायोजित किया है।
शाह ने कहा कि समारोह में शिरकत करने के लिए गार्डन में उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऐसे में लॉटरी के जरिए समारोह में शिरकत करने वालों का चुनाव किया जाएगा।