समाजसेवा की लड़ाई अब हिन्दू मुस्लिम तक पहुंची, अन्नू खान ने ऐसे लोगो के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

ग्रेटर नॉएडा वेस्टमें समाजसेवा के नाम पर हो रही राजनीती अब हिन्दू मुस्लिम तक आ पहुंची है I जिसके बाद नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने डी एम् नॉएडा समेत भाजपा के बड़े नेताओ से इसकी शिकायत की है I अन्नू खान ने अपनी शिकायत में कहा @dmgbnagar साहब, @CP_Noida साहब जब समाज मे कोई जहर घोले, हिन्दू मुस्लिम कर बाटे व पार्टी की छवि को खराब कर तब आपको कार्यवाही करनी चाहिए

उन्होंने एनसीआर खबर को भेजे अपने सन्देश में कहा कृपया सभी अधिकारीगण देखें और सुनिश्चित करें क्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ बीजेपी के सदस्य वह सही कर रहे हैं और कुछ फ्लैट बायर्स संस्था के लोग जो अपने आप को कहते हैं कि हम बहुत कुछ कर रहे हैं तो वह ऐसी आपस में समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं तो लगता नहीं है कि उनके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए कृपया ध्यान दें

दरअसल हफ्ते भर पहले ग्रेटर नॉएडा अथारटी के व्हाट्सअप्प ग्रुप से शुरू हुई लड़ाई में रोज ही नए डेवलपमेंट हो रहे है I नेफोवा , भाजपा के स्थानीय संगठन की लड़ाई अब भाजपा , नेफोमा और नेफोवा के साथ साथ हिन्दू राजनीती जैसे शब्दों में उलझ रही है I आपको बता दें की हफ्ते भर पहले अथारटी के ग्रुप से कुछ लोगो को निकाल दिया गया था जिसमे कुछ स्थानीय सोसाइटी के पदाधिकारी , नेफोमा की रश्मि पाण्डेय भी शामिल थी , जिसके बाद भाजपा के ग्रेटर नॉएडा ग्रुप से भी कुछ लोगो को निकाला गया I

इधर नेफोमा के समाजसेवा में किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने उनके कार्यो की तारीफ कर दी जिस पर लोगो ने उनको नेफोमा अध्यक्ष के मुसलमान होने और हिन्दू राजनीती की सलाह देनी शुरू कर दी I

ऐसे में अन्नू खान की शिकायत पर पुलिस क्या एक्शन लेती है ये देखना अभी बाकी है हालाँकि एनसीआर खबर सभी पक्षों से यही अपील करेगा की इस मामले को बैठ कर सुलझा ले ताकि कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगो की सहायता कर रहे सभी लोग सहायता की जगह आपस में लड़ते ना दिखे