आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा पर हत्या के आरोप लगे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
बिहार के लखीसराय में हुए शरत चंद्र हत्याकांड में अनिल शर्मा का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
हालांकि इस मामले में आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा का कहना है कि उनका इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन पर लगाए सभी आरोप गलत हैं और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।
पूरा मामला लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के प्रसिद्व शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ से जुड़ा हुआ है। जिसके पूर्व मंत्री डॉ. शरत चन्द को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है सुबह में शरत चंद्र अपने अपने घर पर थे जब दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। इधर, शरत चन्द्र के परिजनों ने पूरे मामले में आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी पर अनिल शर्मा पर ही हत्या करवाने का शक जताया। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया।
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है। इस मामले में कुछ गिरफ्तारी भी हुई है।