main newsलाइफस्टाइल
सावन के पहले सोमवार पर बना है यह शुभ योग

भगवान शिव का प्रिय मास सावन शुरू हो चुका है। इस मास में आने वाला हर सोमवार भगवान शिव को समर्पित होता है। शास्त्रों के अनुसार पूरे वर्ष शिव की पूजा करने का जो पुण्य है वह सावन में आने वाले सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से प्राप्त हो जाता है।
इस पर सोने पर सुहागा यह है कि सावन के पहले सोमवार के दिन कई सुंदर योग बने हुए हैं जो सावन के पहले सोमवार का महत्व कई गुणा बढ़ा रहा है। शुभ संयोग यह है कि, सावन मास में नक्षत्रों में उत्तम श्रवण नक्षत्र में सावन का पहला सोमवार शुरू हो रहा है।
है। इसके अलावा प्रीति योग भी बना हुआ है जो शिव के प्रति आपका प्रीत यानी श्रद्धा भाव बढ़ाकर शिव कृपा दिलाने में सहायक है।