भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुध नगर जिलानागा अध्यक्ष ने स्पस्ट किया है की पार्टी से निष्कासित किये जा चुके अतुल शर्मा के पार्टी में वापस आने की खबरे गलत हैं
विजय भाटी की तरफ से जारी किये गये लिखित ब्यान में कहा गया है की पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अतुल शर्मा को निष्काषित किया गया था I यह निष्काशन अनुशासन समिति की संतुति पर किया गया है जो अभी भी बरकरार है
विजय भाटी के अनुसार मीडिया में आयी ऐसी खबरे आधार हीन हैं जिसमे अतुल शर्मा की वापसी कही जा रही है I वहीं नॉएडा भाजपा के एक और कद्दावर नेता संजय बाली का कहना है कि पार्टी में वापसी एक प्रक्रिया के तहत होती है ना की किसी कार्यक्रम में फूल देने से होती है