रविवार को ग्रेटर नोएडा में 100 किलोमीटर की एक साईकल राइड का आयोजन किया गया जिसमें नोएडा एवम ग्रेटर नोएडा से लगभग 50 साइक्लिस्ट सम्मिलित हुए। इस आयोजन का मूलभूत उद्देश्य था लोगों को एक संदेश देना की किस तरह कोरोना काल के परिपेक्ष्य में साइकिलिंग व्यायाम द्वारा शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है एवम रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाई जा सकती है।
समाजसेवी रामेंद्र सिंह उप्पल ने प्रातः 4.30 हरि झंडी देकर इस 100km साईकल राइड की शुरुआत की। लगभग सभी प्रतिभागियों ने सफ़लतापूर्वक इसको खतम किया। कई साइकिलिस्ट की यह प्रथम लंबी दूरी राइड थी और आज वो काफी गौरवान्वित महशुस कर रहे थे। सभी सफल राइडर्स को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया