चुनावी साल में फिर उठा फ्लैट बायर्स का मुद्दा, भाजपा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से है लोग नाराज

रविवार को किसान चौक पर फ्लैट बायर्स ने अपनी समस्यायों पर स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और प्राधिकरण की मनमानी के खिलाफ आंदोलन किया ।
प्रदर्शन में आए लोगो ने प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों पर बिल्डरों के पक्ष में रहने के आरोप लगाए । तमाम लोग उनके फ्लैट की रजिस्ट्री ना होने से आक्रोश में दिखे । लोगो ने भाजपा पर फ्लैट बायर्स के लिए कुछ भी ना करने का आरोप लगाया
चुनाव से पहले विपक्ष हुआ सक्रिय, लोगो की भावनाओ के सहारे भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश
विधानसभा चुनाव से महेश दो महीने पहले फ्लैट बायर्स के इस आंदोलन में जहां एक और स्थानीय नागरिक दिखाई दिए वहीं पहली बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विपक्ष के नेताओं की एक्टिविटी भी दिखाई दी बहुजन समाज पार्टी के प्रस्तावित उमीदवार और स्वयं को किसान नेता ने इस आंदोलन में प्राधिकरण भाजपा और बिल्डर की बिचौलिया गिरी के खिलाफ आवाज उठाई जिससे माना जा रहा है कि बसपा के इस नेता की नजर बिसरख मंडल के 100000 वोटों पर है बीते 2 हफ्ते में फ्लैट बायर्स की समस्याओं को लेकर बसपा नेता ने लगातार सोसायटी ओं में अपनी एक्टिविटी बढ़ाई है जिसमें कुछ फ्लैट बर संगठनों के साथ मिलीभगत भी दिखाई दी है हालांकि फ्लैट बायर्स इस तरीके के नेताओं के साथ कितने दिन तक रहेंगे और भाजपा को इसका कितना नुकसान होगा यह देखने वाली बात रहेगी लेकिन फिलहाल भाजपा विधायक से नाराजगी का फायदा विपक्ष के नेता उठाने में लग गए हैं