करो ना महामारी के चलते जब सभी जगह लॉक डाउन है ऐसे में जिन घरों में बुजुर्ग रह रहे हैं या जिन घरों में छोटे बच्चे हैं महिलाएं अकेली हैं वहां बड़ी परेशानियां हो गई हैं लोगों को सामान लाने के लिए समस्याएं हो रहे हैं ऐसे में भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने अपने कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी सोसाइटी ओं के अंदर रहकर ऐसे लोगों की मदद करने की अपील की है और उनके लिए आगे आने के बाद की है उन्होंने एक मैसेज सर को ऐड किया जिसमें हर सोसाइटी के भाजपा कार्यकर्ता अपने नाम के साथ वहां के व्हाट्सएप लोगों में को मैसेज शेयर कर रहे हैं उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में किसी दूसरी सोसायटी में जाने की आवश्यकता नहीं है, इन किए गए कार्यों की किसी भी प्रकार से अनावश्यक पब्लिसिटी न करें। अपना अपना ध्यान रखें, संगठन में शक्ति है
सहनिवासियो
आप सभी और हम इस समय एक वैश्विक महामारी से निपट रहे हैं। पूरा देश एकजुट है।
हम सभी चसोसायटी वासी भी एक दूसरे के साथ हैं। इस मुश्किल घड़ी में, जबकि कुछ परिवारों में हमारे माता पिता दादा दादी जैसे हमारे श्रधेय सीनियर सिटीजन्स भी हैं। छोटे छोटे बच्चे भी हैं। कुछ शारीरिक रूप से असमर्थ भी हैं। अतः हम सभी ने मिलकर यह तय किया है कि हम सभी भाजपा(सोसायटी का नाम) के सदस्य, पूरी सोसायटी में हमेशा उपलब्ध हैं। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आप मेंटेनेंस के साथ साथ हमें भी कॉल या इंटरकॉम कर सकते हैं।
हम सब एक परिवार हैं। हम में से कुछ के माता पिता यहां हमारे पास नहीं है, आप भी हमारे माता पिता समान हैं।🙏
निसंकोच कॉल करिये।
हम आपके ही बेटे बेटियां हैं।
धन्यवाद
रवि भदौरिया
अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
सम्पर्क सूत्र:- (अपनी अपनी सोसायटी में अध्यक्ष, महामंत्री समेत 4 या 5 नाम, अथवा जहां अभी आधिकारिक टीम नहीं बनी वहां के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अपने नाम और नम्बर समेत भेजें)