नई दिल्ली। आखिर सावन बरसा और राजधानी में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों चुभती-जलती गर्मी से राहत पहुंचाई। राजधानीवासियों का रविवार खुशगवार गुजरा। रविवार को दिल्ली में 25.6 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई जिससे तापमान अचानक गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
वैसे तो दिल्ली में मानसून गत 3 जुलाई को ही पहुंच गया था किंतु लोगों को तपिश और उमस से राहत नहीं मिल रही थी। मौसम विभाग ने यहां सोमवार से अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यह जरूर है कि बारिश के बावजूद तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा।
मौसम पर नजर रखने वाली एक निजी कंपनी स्काईमेट ने कहा है कि 16 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने से सूखे के खतरे जूझ रहे उत्तर भारत, मध्य भारत तथा उत्तर पश्चिम के राज्यों को राहत मिलेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन के बाद से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।
इस वर्ष उत्तर तथा पश्चिमोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भारत इलाकों में भी अब तक सामान्य से कम वर्षा रिकार्ड की गई है। रविवार को राजस्थान की राजधानी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई। उदयपुर, कोटा और अजमेर में भी हल्की बारिश हुई। श्रीगंगा नगर में सर्वाधिक 9 सेमी. बारिश रिकार्ड हुई। दूसरी ओर चुरू में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस बना रहा।
हिमाचल प्रदेश में मानसून अगले 36 घंटे में फिर सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 20 जुलाई तक बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश धर्मशाला में 68 मिमी. दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान ऊना में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा।