नई दिल्ली। शादियों की मांग निकलने से शुक्रवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोना 80 रुपये सुधर गया। इस दिन यह पीली धातु 30 हजार 480 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते दिन इसमें 350 रुपये की गिरावट आई थी। इसके उलट औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी 230 रुपये फिसलकर 41 हजार 770 रुपये प्रति किलो पर आ गई। गुरुवार को यह 800 रुपये लुढ़की थी।
सोना आभूषण के भाव 80 रुपये बढ़कर 30 हजार 280 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्व स्तर 25 हजार 100 रुपये पर यथावत रही। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 230 रुपये गंवाकर 41 हजार 670 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का भी 1000 रुपये लुढ़ककर 79000-80000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।