प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया। ये मंदिर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ढाना के एयर स्ट्रिप में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे l सागर के बडतूमा में संत रविदास मंदिर का 100 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा है। 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी l
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश का अत्यंत सौभाग्य है कि आज संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। सामाजिक समरसता के प्रतीक और महान संत रविदास जी ने जो कहा उसे चरितार्थ करने का कार्य हम कर रहे हैं