ग्रेनो वेस्ट में बिल्डरों के द्वारा खरीददारों को कब्जा ना दिये जाने के खिलाफ महागुन मायवुड के लोगो न एप्र्देर्शन किया तो वहीं अरिहंत आर्डन के खरीदारों ने भी रजिस्ट्री ना कराये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया
महावुड के खरीददारों ने बताया की 7 सालो से हम लोग कब्जा मिलने का इंतज़ार कर रहे है और ऐसे हालत में भविष्य में भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है इसलिए रविवार को खरीददारों ने बिल्डर के मार्केटिंग आफिस में जाकर प्रदर्शन किया है
वहीं अरिहंत आर्डन निवासियों ने भी बिल्डर पर अभी तक रजिस्ट्री ना होने का आरोप लगाते हुए बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया सोसाइटी निवासी प्रशांत शुक्ला ने ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत अचंभित हुआ जानकर बिल्डर द्वारा अथॉरिटी को 3.61Cr प्रीमियम एवं 1.05Cr रुपए एडिशनल कंपनसेशन या कहें पेनल्टी बकाया है। टोटल 253 फ्लैट की रजिस्ट्री 4.66 करोड़ रुपए अथॉरिटी को जमा करने के बाद ही रजिस्ट्री होना संभव हो पाएगा।
Arihant flat buyers are protesting for flat's registry. @ArihantBuildcon . @NCRKHABAR @tricitytoday @motherlandpost1 @tejpalnagarMLA @ravibhadoria @BhatiDistrict pic.twitter.com/OfumTpvvcd
— Pt.Prashant Shukla (@Prashant0707) October 11, 2020
एनसीआर खबर दोनों ही बिल्डर के पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहा है, अगर वो अपना पक्ष रखने के लिए हमें संपर्क करते है तो बहुत जल्दी ही इन मामलो पर उनका पक्ष भी आपके सामने लाएगा I
नॉएडा/गाजियाबाद/ग्रेटर नॉएडा के निवासी अपनी समस्याओं और सुझावों को हमें +91 97117 44045 पर व्हाट्सअप्प कर सकते है उनको उन्ही के नाम से प्रकाशित किया जाएगा